1077 कुल मतदाताओं में 623 लोगों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग, 103 वोट हुए निरस्त
उज्जैन। श्री राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन के त्रैवार्षिक चुनाव में प्रगति पैनल की एकतरफा जीत हुई। गुरूवार को हुए चुनाव में कुल 1077 मतदाताओं में 623 ने अपने मताधिकार का उपयोग की तथा 103 वोट निरस्त हुए। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से प्रगति पैनल के 11 प्रत्याशी ट्रस्टी के रूप में चुने गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी येन्द्र राठौर एवं उप निर्वाचन अधिकारी हर्ष जायसवाल ने बताया कि राठौर समाज 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया। 10 सदस्यीय चुनाव अधिकारियों के दल ने संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराया। 5 बजे बाद मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें रात 8 बजे परिणामों की घोषणा हुई। जिसमें शिवनारायण राठौर को 513, पुरूषोत्तम राठौर को 482, छगनलाल राठौर 494, संतोष राठौर 491, छोटेलाल परिहार 488, लक्ष्मीनारायण राठौर 486, सत्यनारायण सोलंकी 490, मेहरबानसिंह राठौर 496, सुरेश राठौर 496, शैलेन्द्र राठौर 494 तथा गोपाल राठौर को 488 मत प्राप्त हुए। ये सभी ट्रस्टी चुने गए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए सतीश चौहान को 58 तथा अर्जुन राठौर को 40 मत प्राप्त हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूण राठौर के अनुसार आज 24 जनवरी को चुने गए 11 ट्रस्टियों की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा।
प्रगति पैनल ने एकतरफा परचम लहराया