उज्जैन। रामबाग का राजा, जावरा में बीती रात संस्था कर्तव्य द्वारा गणेशोत्सव के तहत उज्जैन के शर्मा बंधुओं पं. राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेष शर्मा एवं मिथिलेश शर्मा को आमंत्रित किया गया। शर्मा बंधुओं ने अपने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को थिरकने पर विवश कर दिया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में शर्मा बंधुओं ने गणेशजी, शिवजी, कृष्णजी, रामजी के मिले जुले कई भजन सुनाए।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी व विधायक राजेन्द्र पाण्डे भी उपस्थित रहे। वाद्य संगति सिंथेसाईजर पर अभिषेक चौहान, तबले पर अरुण कुशवाह, ढोलक पर रवि राठौर एवं वायलिन पर संजय झंवर ने की।